Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने 3 छात्राओं को कुचला, एक कोमा में गई, इलाज के लिए दोस्त जुटा रहे चंदा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार ने 3 छात्राओं को कुचला, एक कोमा में गई, इलाज के लिए दोस्त जुटा रहे चंदा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में बीते साल 31 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे सेंट्रो कार सवार ने तीन स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। घटना के समय साथ रहे छात्र शिवम सिंह ने इस मामले को लेकर बीटा-2 कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्हें हादसे में कोई चोट नहीं आई है।

उन्होंने बताया है कि वह अपने तीन दोस्तों करसोनी, स्वीटी कुमारी और आनग के साथ जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन दोस्त चोटिल हो गए थे। तीनों का इलाज चल रहा है। स्वीटी को अधिक चोट आई थी इस कारण वह कोमा में चली गई है। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

सूरजपुर स्थित कैमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दुर्घटना में घायल छात्रा कोमा में, मदद के लिए इंटरनेट मीडिया पर गुहार

कोमा में गई छात्रा स्वीटी कुमारी नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं, वह अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अधिक चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई हैं। उनका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कोमा में गई छात्रा के इलाज में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आएगा। छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। छात्रा बिहार की रहने वाली है और उसके स्वजन एक छोटी सी मेडिकल शॉप चलाते हैं। इसके मद्देनजर कॉलेज की ओर से एक लाख की मदद उपलब्ध कराने की बात कही गई है। वहीं, छात्रा के दोस्तों ने इंटरनेट मीडिया पर मदद के लिए गुहार लगाई है।

See also  हायर कंपनी पर रोजगार मांग रहे किसानों को तुरंत रिहा किया जाए भारतीय किसान यूनियन अंबावता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...