Home राज्‍य SSC पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर देश भर में 12 जगहों पर छापेमारी की
राज्‍यराष्ट्रीय

SSC पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर देश भर में 12 जगहों पर छापेमारी की

Share
Share
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर देश भर में 12 जगहों पर छापेमारी भी की है। और मामले की व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। इन बारह जगहों में शामिल नॉएडा सेक्टर 132 के बी-07 में स्थित सिफ़ी टेक्नोलॉजी लिमिटेड में भी छापेमारी की ।   
 
बता दें कि तीन महीने पहले एसएससी द्वारा करवाए जाने वाले संयुक्त स्नातक स्तर (टायर-2) की परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक हो गया था। इस साल 17-22 फरवरी के बीच संयुक्त स्नातक स्तर के कथित पेपर लीक की वजह से काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसकी वजह से मामले की सीबीआई जांच करवाई गई थी। इसके बाद एसएससी ने फैसला लिया कि जबतक जांच एंजेसी अपनी जांच को पूरा नहीं कर लेती परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। लगभग 30.26 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों की 8 हजार भर्तियों के लिए परीक्षा दी थी। जहां 15.43 लाख बच्चों ने अगस्त 2017 को टायर-1 की परीक्षा दी थी वहीं इसमें से 1.89 लाख उम्मीदवारों को चुना गया था। इन उम्मीदवारों को टायर-2 की परीक्षा देनी थी। इनमें से भी 1.41 लाख उम्मीदवारों ने 68 देशों के 206 स्थलों पर जाकर परीक्षा दी थी।

Buy India Domain Data

See also  शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में, गहलोत जुटे भाजपा के बहाने पायलट को घेरने में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...