Home Breaking News स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मिला ‘लेटर ऑफ इंटेंट’, जानें कब होगी लॉन्चिंग
Breaking Newsव्यापार

स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मिला ‘लेटर ऑफ इंटेंट’, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Share
Share

अमेरिका के रईस और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट से जुड़ी इंटरनेट सेवाओं शुरू करने की सरकार की तरफ से इजाजत मिल गई है. इसके लिए बकायदा टेलीकॉम डिपार्टमेंट से लेंटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि स्टारलिंक ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी शर्तों को मानने पर स्टारलिंक ने अपनी सहमति दे दी है.

जल्द शुरू होगी स्टारलिंक की सर्विस

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनियाभर में उपग्रह तकनीक का इस्तेमाल कर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं देती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय अंतरिक्ष प्राधिकरण जल्द ही इस पर अपनी अंतिम स्वीकृति दे सकती है, जिसके बाद भारत के सैटेलाइट स्पेस में स्टारलिंक भी जियो-एसईएस और इयूटेलसैट वनवेब के खिलाड़ियों की लाइन में आ जाएगी. इससे पहले सरकार ने Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications को लाइसेंस जारी किया था.

गौरतलब है कि स्टारलिंक पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाने वाली उपग्रहों का इस्तेमाल कर इंटरनेट एक्सेस देती है. इसमें पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने वाले हजारों उपग्रहों का एक नेटवर्क होता है. ये उग्रह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थित होते हैं, जो पृथ्वी की सतह से लगभग 550 किमी दूरी पर है.

ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड से अलग करेगा काम

ये ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड सेवाओं से बिल्कुल अलग स्टारलिंक किसी केबल या फिर कुछ बड़े सैटेलाइट पर निर्भर नहीं होगा बल्कि सैटेलाइट्स के बीच communication के लिए लेजर का इस्तेमाल करता है. ऐसा करने से ग्राउंड स्टेशनों पर इसकी निर्भरता कम होती और लो लेटेंसी और हाई स्पीड इंटरनेट मिल पाता है.

See also  कनाडा में फिर हुई ‘खौफनाक खोज’! पुराने आवासीय स्कूल के साइट पर मिलीं मूलनिवासियों के बच्चों की 182 कब्रें

दूरदराज में अपनी सेवाओं को देने के लिए स्टारलिंक जाना जाता है क्योंकि इसकी क्षमता बाकियों से बिल्कुल अलग है. उस परिस्थिति में खासकर जहां पर ट्रेडिशन इंटरनेट सेवाएं नहीं है. स्टारलिंक भले ही फाइबर-ऑप्टिक जैसी स्पीड न दे लेकिन सैटेलाइट कवरेज और लोकेशन के आधार पर 150 एमबीपीएस से लेकर 264 एमबीपीएस तक की स्पीड दे सकता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…चार पुलिसकर्मियों सहित एक मुलजिम की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

अलीगढ़/जालौन: जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 4 पुलिसकर्मियों...

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में एक रेस्टोरेंट कैफे संचालक...