Home Breaking News मेरे संग रात को कमरे में रुको, नहीं तो अपना दोस्त भेजो, महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का ऑडियो वायरल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरे संग रात को कमरे में रुको, नहीं तो अपना दोस्त भेजो, महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का ऑडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज, तीन तलाक और रेप का केस दर्ज कराया. पीड़ित महिला का आरोप है कि केस की जांच कर रहे दारोगा ने उससे कहा कि अगर चाहती हो कि 376 के साथ और गंभीर धाराएं कायम रहें तो या तो तुम मेरे साथ रात को रुको या अपनी किसी फ्रेंड को लेकर आओ.

इस मामले के बीच एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. एसपी ने ऑडियो को कब्जे में लेने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच संप्रेक्षा प्रकोष्ठ को सौंप दी है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया KIA के शोरूम का उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के कस्बा झाल की एक महिला ने 12 सितंबर 2023 को अपने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ धारा केस दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाया था कि दिल्ली निवासी युवक ने 31 मार्च 2022 और 5 जुलाई 2023 को उसे मसूरी ले गया और वहां होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर उसने माफी मांगी और शादी का वादा किया.

इसके बाद सितंबर 2022 में उससे निकाह हुआ. उसके साथ ससुराल में रहने लगी, लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि उसके पति की दूसरी जगह शादी तय हो गई है. इसी दौरान पति उसे छोड़कर सऊदी अरब चला गया. वहां से फोन पर तीन तलाक दे दिया. इस दौरान उसके घरवालों ने भी दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया. अपने मायके आकर पति और ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

See also  Al-Zawahiri Killed: अब इंसाफ हुआ.... अलकायदा नेता अल-जवाहिरी की मौत पर बोले जो बाइडन

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो

इस मामले की जांच दारोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम कर रहे थे. अब इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में दारोगा धर्मेंद्र की आवाज है, जिसमें महिला से रात को रुकने के लिए अपनी किसी महिला फ्रेंड को लेकर आने और अगर महिला फ्रेंड नहीं मिलती तो खुद आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

‘तुमने मुझे खुश नहीं किया तो…’ महिला से दारोगा ने क्या कहा?

ऑडियो में महिला से कहा जा रहा है कि तुम्हारा सारा मामला मेरे हाथ में है. अगर तुमने मुझे खुश नहीं किया और मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे सारे मामले में 376 सहित अन्य गंभीर धाराएं हटा दूंगा, क्योंकि जब मैं तुम्हारा सहयोग कर रहा हूं तो तुम्हें मेरा भी साथ देना पड़ेगा. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से की और वायरल ऑडियो भी सौंपा. इसके बाद एसपी ने दारोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...