नोएडा। नोएडा में एसटीएफ और नालेज पार्क कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चिट फंड कंपनी बना फ्राड करने वाले दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चीनी नागरिक क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अपने देश को ठगी की रकम भेजते थे। गैंग में सात चीनी नागरिक और रवि कुमार नटवरलाल समेत 5 भारतीय भी शामिल थे।
रवि कुमार नटवरलाल और पांच चीनी नागरिकों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। गैंग ऐप बनाकर लालच देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। गिरफ्तार हुए दोनों ठगों के कब्जे से 70 सिम, 2 लैपटाप, 1 टैबलेट, 4 मोबाइल फोन, 30 हजार रुपय नकदी, विदेशी करेंसी और 2 पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।