Home Breaking News गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, महिलाओं के Video मिले, महंत के खिलाफ FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, महिलाओं के Video मिले, महंत के खिलाफ FIR

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में स्थित गंग नहर को छोटा हरिद्वार नाम से भी जाना जाता है. यहां प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अवैध दुकानों को हटाया है. दरअसल, एक महिला की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. एक महिला ने गंग नहर मंदिर के महंत मुकेश गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि महंत मुकेश गिरी ने घाट के चेंजिंग रूम की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, जिनका एक्सेस उसने अपने मोबाइल में ले रखा था.

आरोप के मुताबिक, आरोपी महंत नहर के घाट पर महिलाओं को कपड़े चेंज करने के दौरान उनके वीडियो देखता था. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने IPC की धारा 354, 354G, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने चेंजिंग रूम को भी तोड़ा 

पुलिस ने बताया कि यह गंभीर मामला है क्योंकि पूजा करने वाले नहर घाट स्थल पर बने चेंजिंग रूम की तरफ कैमरा घुमाया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए नहर के आस-पास और वहां पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया है. इसके अलावा चेंजिंग रूम को भी तोड़ दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस पूरे मामले में डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मुकेश पुजारी नहर घाट पर पूजा पाठ का काम करवाते थे. उनके द्वारा चेंजिंग रूम की तरफ कैमरे लगाने का प्रकरण सामने आया है.

See also  सोमवार से खुलेंगे दिल्ली में ऐतिहासिक स्मारक, लेना होगा ऑनलाइन टिकट

शिकायत के बाद फरार हुआ आरोपी महंत 

आरोप है कि शिकायत कर्ता महिला और उसकी बेटी द्वारा चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने के दौरान कैमरे को देखा गया. इसके बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो वहां सीसीसीटीवी कैमरा लगाया जाना पाया गया. बताया जा रहा है कि पुजारी के फोन से इसे लाइव देखा जा सकता था. वहां लगे सभी सीसीटीवी पुजारी के फोन से ऑपरेट किए जा रहे थे.

फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की तरफ से 2 टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल पुजारी फरार बताया जा रहा है. जल्द उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. आरोपी पुजारी मुकेश गोस्वामी के खिलाफ पहले भी 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...