Home Breaking News बस्ती में भी सारस के दिल को भाई इंसानों के साथ दोस्ती, पूरा गांव बना उसका दोस्त
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बस्ती में भी सारस के दिल को भाई इंसानों के साथ दोस्ती, पूरा गांव बना उसका दोस्त

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमेठी के आरिफ और सारस की शानदार दोस्ती की कहानी तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन इन दिनों बस्ती में भी एक सारस की दोस्ती की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पर एक गांव में सारस को गांव के लोग इतने पसंद आए कि उसने सभी सो दोस्ती कर ली और इसी गांव को अपना ठिकाना बना लिया है. यहां रहने वाले बुजुर्ग भगवती लोहार से सारस ने ऐसी दोस्ती की है कि अब वह पूरे गांव का एक सदस्य बन गया है.

गांव वालों के बताया कि सारस यहां के सभी घरों में जाता है लेकिन चाचा भगवती से उसे विशेष लगाव है. जब सारस को भूख लगती है तो वह गांव के घरों में जाता है और सभी बड़े चाव से पानी पिलाते हैं खाने के लिए खाना भी देते हैं. यह नजारा जो भी देकता है बस देखता ही रह जाता है. इस सारस पक्षी की वजह से यह गांव कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहा है. सारस गांव के लोगों से इतना घुला मिला है कि वह उनके साथ खेत पर भी चला जाता है.

आज बना है सिद्ध योग, सावन में पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय

जन्म की कहानी है दिलचस्प

गांव वाले बताते हैं कि सारस के जन्म की कहानी भी बहुत ही रोचक है. गांव के ही पास एक ईंट भट्टा बना हुआ है, जहां पर काम कर रहे मजदूरों को दो अंडे मिले थे. उन्हें लगा कि यह अंडे बत्तख के हैं. गांव वालों ने वो अंडे उठाकर बत्तख के अंडों के बीच रख दिए. लेकिन जब अंडों से बच्चे निकले तो यह सारस थे. इसके बाद यहां के मजदूर ही उनका ध्यान रखा करते थे. कुछ दिनों बाद एक की मौत हो गई लेकिन दूसरा बड़ा होता गया.

See also  महिला अधिकारों के लिए किए गए कामों के लिए मशहूर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग का निधन....

जांच में जुटे वन विभाग अधिकारी

जब इस सारस और इंसानों की दोस्ती की बात डीएफओ नवीन शाक्य को पता चली तो उन्हें इस पर संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि लोगों के साथ सारस की दोस्ती की कहानी पता चली है वह इस पर जांच कर रहे हैं. क्योंकि सारस एक राजकीय पक्षी है और उसे कोई पाल नहीं सकता है. हालांकि यहां पर सारस खुद अपनी मर्जी से लोगों के बीच रहा है. अगर कोई इसे पालता है या पकड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...