Home Breaking News फेसबुक पर अपडेट की स्टोरी- 22 को नहीं आज ही मरने वाला हूं जानू, फिर मौत को लगाया गले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेसबुक पर अपडेट की स्टोरी- 22 को नहीं आज ही मरने वाला हूं जानू, फिर मौत को लगाया गले

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में फेसबुक पर लव यू जानू लिखने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने फेसबुक पर शायराना अंदाज में इश्क को बयां करते हुए मौत को गले लगा लिया है. दरअसल, पीड़ित युवक ने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट करने के बाद पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है. हालांकि, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरअसल, ये मामला हरदोई जिले में लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके का है. जहां के रहने वाले योगेंद्र यादव (22) का शव कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के पीछे खड़े पेड़ से लटकता पाया गया है. हालांकि, पुलिस घटना की वजह तलाश रही थी कि तभी युवक की फेसबुक आईडी ने सभी को चौंका दिया. फेसबुक आईडी पर बहुत सबसे पहले लव यू जानू और 22 को नहीं, आज ही मरने वाला हूँ.. लिखकर कई फेसबुक स्टोरी और पोस्ट शेयर की गई थी.

जब दो मुट्ठी चावल के बदले कृष्ण ने सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति, फिर तीसरी मुट्ठी पर क्यों रुक्मणि ने..

क्या है मामला?

वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक युवक ने मरने से ठीक पहले अपनी फेसबुक आईडी पर कई एक्टिविटी की थी, जिसमें फेसबुक स्टोरी में तस्वीरों के साथ में दर्द भरे सॉन्ग लगाए गए थे. इसके साथ ही याद तुम्हारी जब-जब आए बीते दिनों की याद दिलाए और हंस जब जब उड़ा अकेला उड़ा जैसे गाने शामिल थे. फेसबुक पर कई पोस्ट पर स्टोरी को शेयर करने के बाद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

See also  मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीर शेयर कर की ये मांग

प्रेम-प्रसंग को पुलिस मान रही सुसाइड़ की वजह

इस मामले में लोनार थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि फेसबुक पर 22 साल के मृतक योगेंद्र यादव की फेसबुक पोस्ट में इश्क में धोखा खाए शख्स जैसी दिखाई पड़ रहे हैं. क्योंकि उसने एक जगह पर अपनी तस्वीर डालकर उस पर लव यू जानू और आगे 22 को नहीं आज मरने वाला हूं लिखा है. इसके साथ ही कई दर्द भरे नगमें के साथ में उसने स्टोरी रील शेयर की है. फेसबुक पर इन एक्टिविटी के बाद में एक स्कूल के पीछे पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने का मामला कुछ इसी तरफ इशारा करता है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से भी इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि इश्क में शिकस्त खाए आशिक द्वारा आत्महत्या सी प्रतीत हो रही है. वैसे कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने आईडी को सर्विलांस टीम को सौंप कर जरुरी कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद क्षेत्र में भी कई तरीके की अटकलें लगाई जा रही हैं .घटना के बाद परिजनों रो रो कर बुरा हाल है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...