नोएडा। शहर के एक युवक ने ऐप से राइड बुक की, लेकिन उसका बिल 62 रुपये की जगह 7.66 करोड़ रुपये आ गया। युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इस पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
प्रसारित वीडियो में राइड बुक कराने वाला युवक राइड को मंगल ग्रह पर जाने जितना महंगा बता रहा है। इंटरनेट मीडिया पर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकेंड के एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि सुबह-सुबह उबर इंडिया ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि अब वह फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है।
सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्ज़दार. pic.twitter.com/UgbHVcg60t
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 29, 2024
इतना जीरो कभी गिना ही नहीं
मस्त बात यह है कि ट्रिप अभी कैंसिल भी नहीं हुई है। प्रसारित वीडियो में दीपक के रहे हैं कि उसकी राइड का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है। इतना जीरो उसने कभी गिना भी नहीं है। यह वह बिल है, जिसमें कोई भी वेटिंग और जीएसटी चार्ज नहीं है।
तकनीकी खामी बताई जा रही
वीडियो में युवक कह रहा है कि वह मंगल या चांद पर भी जाता तो इतना बिल उसका कभी नहीं आता। ऐसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। कोई इसके पीछे तकनीकी खामी बता रहा है तो कोई अन्य कारण।
युवक के वीडियो को कई लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर साझा किया है। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत उन्हें अभी नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।