Home Breaking News NOIDA में अजीबो-गरीब मामला, जिस डेस्टिनेशन के लिए Pay करना होता था 62 रुपये, मिला 7.66 करोड़ का बिल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

NOIDA में अजीबो-गरीब मामला, जिस डेस्टिनेशन के लिए Pay करना होता था 62 रुपये, मिला 7.66 करोड़ का बिल

Share
Share

 नोएडा। शहर के एक युवक ने ऐप से राइड बुक की, लेकिन उसका बिल 62 रुपये की जगह 7.66 करोड़ रुपये आ गया। युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इस पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

प्रसारित वीडियो में राइड बुक कराने वाला युवक राइड को मंगल ग्रह पर जाने जितना महंगा बता रहा है। इंटरनेट मीडिया पर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकेंड के एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि सुबह-सुबह उबर इंडिया ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि अब वह फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है।

इतना जीरो कभी गिना ही नहीं

मस्त बात यह है कि ट्रिप अभी कैंसिल भी नहीं हुई है। प्रसारित वीडियो में दीपक के रहे हैं कि उसकी राइड का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है। इतना जीरो उसने कभी गिना भी नहीं है। यह वह बिल है, जिसमें कोई भी वेटिंग और जीएसटी चार्ज नहीं है।

तकनीकी खामी बताई जा रही

वीडियो में युवक कह रहा है कि वह मंगल या चांद पर भी जाता तो इतना बिल उसका कभी नहीं आता। ऐसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। कोई इसके पीछे तकनीकी खामी बता रहा है तो कोई अन्य कारण।

See also  नोएडा में लिव इन पार्टनर और दो बच्चों के साथ रह रही महिला ने की आत्महत्या, फंदे से लटककर दी जान

युवक के वीडियो को कई लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर साझा किया है। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत उन्हें अभी नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...