गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट सोसायटी में रविवार सुबह घरेलू सहायिका को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया, लेकिन तब तक उनके बायें पैर में कुत्ता कई जगह दांत गड़ा चुका था। कुत्ते के काटने के बाद लोगों ने सोसायटी में हंगामा किया और पुलिस को भी सूचना दी।
पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया, जिसके बाद सहायिका की मालकिन ने मेंटेनेंस कार्यालय में कुत्तों को सोसायटी से बाहर करने की शिकायत दी।
लिफ्ट में जाते समय काटा
सोसायटी में रहने वाली रेनू ने बताया कि कांशीराम आवास योजना में रहने वाली मालती उनके और कई लोगों के फ्लैट में पांच साल से कार्य कर रही हैं। रविवार को मालती उनके फ्लैट के लिए लिफ्ट में प्रवेश करने जा रही थीं। इसी दौरान एक कुत्ता बिल्कुल चुपचाप तरीके से आया और बायें पर काट लिया।
मां की गुहार पर कब्र से निकलवाया आठ साल के बेटे का शव, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी सारे राज
अचानक कुत्ते ने बोला हमला
मालती का कहना था कि न तो वह भागीं, न ही उन्हें कुत्ता दिखा। भौंकने की आवाज तक नहीं आई और अचानक कुत्ते ने हमला बोल दिया। मालती को कुत्ते को काटने के बाद सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और यह कहकर हंगामा किया कि कुत्ते लगातार लोगों को काट रहे हैं।
आक्रोशित लोगों का आरोप था कि कुत्ता प्रेमी फीडिंग जोन के बजाय टावर के नीचे ही कुत्तों को खाना खिलाते हैं। इस कारण कुत्ते यहीं घूमते रहते हैं। इस कारण बच्चे भी ठीक से खेल नहीं पाते हैं। इन कुत्तों का न तो कभी टीकाकरण कराया गया है और न ही बंध्याकरण कराया गया है। लोगों ने एओए से मांग की कि कुत्तों को सोसायटी से बाहर निकाला जाए।
गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के एओए की सचिव कीर्ति सिंह ने बताया कि पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है कि आवारा कुत्तों को फीडिंग जोन पर ही खाना दें। टीकाकरण और बंध्याकरण के लिए योजना बनाएंगे।