Home Breaking News बीटा 2 में सैर पर गई महिला पर आवारा कुत्तों का हमला, निवासियों में डर का माहौल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बीटा 2 में सैर पर गई महिला पर आवारा कुत्तों का हमला, निवासियों में डर का माहौल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। शहर में आवारा कुत्ते आक्रामक होते जा रहे हैं। हर दिन सेक्टर और सोसायटी में रहने वाले को लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सेक्टर बीटा दो के एच ब्लाक में रहने वाली शकुंतला देवी को आवारा कुत्तों ने मंगलवार को दौड़ा कर काट लिया।

पैर का निकाला मांस

शकुंतला देवी ने बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे सैर के लिए प्रतिदिन की तरह गई हुई थी। सैर से वापस आने पर उन्हें आवारा कुत्तों के झुंड़ ने दौड़ा लिया। आवारा कुत्तों से बचने के कई प्रयास किएं, लेकिन कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। कुत्ते ने उनके पैर का मांस निकाल लिया।

कुत्तों के दौड़ाने से गिरी 

उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के दौड़ाने के दौरान वह गिर गई थी। सड़क पर गिर जाने के कारण सिर और नाक में भी चोट आई है। शकुंतला के पति ने बताया कि वह उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां हजारों का बिल बन गया है। सरकारी अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं होने से निजी अस्पताल में सारे इंजेक्शन लगवाने पड़ेंगे।

दूध कारोबारी के घर लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, चोर अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

डेढ़ साल की बेटी को घसीट ले गए

खास बात है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण आए दिन कोई न कोई आवारा कुत्तों का शिकार बन रहा है। अभी दो से तीन दिन पहले बीटा एक में रहने वाली डेढ़ साल की बेटी को आवारा कुत्ते घसीट ले गए थे, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था।

See also  मैंने किया ही नहीं, मैंने देखा ही नहीं, मुझे पता ही नहीं...ट्विन टावर में हुए भ्रष्‍टाचार से अफसरों ने झाड़ा पल्‍ला

लोगों के काफी विरोध के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने कुत्ते को पकड़ा था। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अभियान चलाना चाहिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शिथिलता के कारण ही आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...