Home Breaking News स्त्री 2 ने किया बाकी फिल्मों का चक्का जाम, 17वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

स्त्री 2 ने किया बाकी फिल्मों का चक्का जाम, 17वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Share
Share

श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली इस फिल्म को रिलीज हुए अब 18 दिन हो गए हैं लेकिन थिएटर्स में इसका दबदबा अब भी बरकरार है. फिल्म हर रोज करोड़ों में कमा रही है और कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही है. अपने तीसरे शनिवार के कलेक्शन के साथ भी ‘स्त्री 2’ ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

‘स्त्री 2’ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की मानें तो 15 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 453.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. सैकनिल्क के मुताबिक 16वें दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपए कमाए थे तो वही अब 17वें (तीसरे शनिवार) दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ‘स्त्री 2’ ने तीसरे शनिवार को 16 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है.

500 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म 

‘स्त्री 2’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म ने अब तक कुल 478.10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब आ गई है.

तीसरे शनिवार सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी (Highest Third Saturday Collection Hindi Film)

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने तीसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है. ‘स्त्री 2’ अब तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है.

See also  चेयरमैन पुत्र जानलेवा हमला प्रकरण: चार के खिलाफ एफआईआर

वर्ल्डवाइड भी दमदार कलेक्शन (Stree 2 Worldwide Collection)

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री 2’ वर्ल्डवाइड भी खूब कमा रही है. 15 दिनों में ही फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. अब ‘स्त्री 2’ 650 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...