Home Breaking News यूपी सरकार का सख्त निर्देश, 15 दिन के भीतर सभी स्कूली वाहनों का हो फिटनेस टेस्ट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी सरकार का सख्त निर्देश, 15 दिन के भीतर सभी स्कूली वाहनों का हो फिटनेस टेस्ट

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्कूल वाहनों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में सभी वाहन अपना फिटनेस टेस्ट करा लें, ऐसा न करने वालों के खिलाफ परमिट निरस्त किया जाए। वाणिज्यिक वाहन सड़क पर इधर-उधर न खड़े हों। इससे सड़क जाम की स्थिति बनती है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा में कहा कि आरटीओ कार्यालय में बाहरी लोगों के सक्रिय होने की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान की गई है। यह आनलाइन भी बनने लगे हैं। परमानेंट डीएल बनवाने की प्रक्रिया भी आसान की जाए।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नागरिक सेवाओं से जुड़ी विभाग की अधिक से अधिक सेवाएं आनलाइन की जाएं। उन्होंने कहा कि अनावश्यक आपत्ति लगाकर मामले को लटकाना नहीं चाहिए। लंबित मामले सात दिनों में निपटाए जाएं। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक तक प्रदर्शन सुधार लें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।

50 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएं अनुबंधित बसें : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम की बस सुविधाओं में अनुबंधित बसों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार करने के निर्देश दिए। अनुबंधित बसों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि बसों की डेंटिंग-पेंटिंग, बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने व पेयजल की सुविधा बेहतर की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  रायफल से फायरिंग करने वाली महिला नेता ने दिखाया जलवा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...