Home Breaking News कार की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर की मौत, 31 जनवरी को होने वाले थे रिटायर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कार की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर की मौत, 31 जनवरी को होने वाले थे रिटायर

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 59 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि मध्य जिले के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात लतूर सिंह को कथित तौर पर रिंग रोड पर राजघाट और शांतिवन सिग्नल के बीच एक कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि लतूर सिंह कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले थे।

आफताब ने आरी से ही किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार घटना के समय सिंह ड्यूटी पर थे। दरियागंज पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPCC) की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि हरियाणा के नंबर के साथ हुंडई आई-10 कार को हिरासत में लिया है। साथ ही  कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

See also  दो स्टूडेंट्स की बाइक पीसीआर से टकराई, हादसे में दोनों छात्रों की मौत।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...