Home Breaking News मेरठ की एक ऐसी क्राइम स्‍टोरी, जिसे सुन आप भी कांप जाएंगे… उपलों ने खोला राज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ की एक ऐसी क्राइम स्‍टोरी, जिसे सुन आप भी कांप जाएंगे… उपलों ने खोला राज

Share
Share

यूपी के मेरठ में प्रेम संबंधों के चलते एक युवती को उसके मामा ने ही मौत के घाट उतार डाला. फिर उसके शव को उपलों के ढेर में फेंककर आग लगा दी. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था. परिजनों ने काफी मना किया लेकिन युवती नहीं मानी. जिसके चलते मामा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पूरा मामला मेरठ के भावनपुर के छिलौरा गांव का है, जहां सोमवार को उपलों के ढेर में एक युवती का अधजला शव मिला था. जैसे ही शव को गांव वालों ने देखा इलाके में सनसनी फैल गई. फौरन सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, साथ ही युवती की पहचान में जुट गई.

जांच-पड़ताल के बाद युवती की पहचान तृषा (21) के रूप में हुई. खुद मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने मोर्चरी में इसकी पुष्टि की. पुलिस को पता चला कि तृषा अपने मामा के घर आई थी. पिता ही उसे मामा के घर छोड़ कर गया था. जिसके बाद पुलिस ने तृषा के मामा सोनू को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मामा ने पूछताछ में बताया कि तृषा के एक युवक से प्रेम संबंध थे, जिसको लेकर परिजन काफी नाराज रहते थे.  तृषा की अपनी मां से भी इसी बात पर एक-दो दिन पहले अनबन हुई थी. ऐसे में पिता ने तृषा को उसके मामा सोनू के घर छोड़ दिया. जहां मामा ने भी तृषा को प्रेम संबंध खत्म करने के लिए काफी समझाया लेकिन तृषा नहीं मानी. जिसपर मामा ने तृषा की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को उपले के ढेर में रख पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.

See also  भाई, जीजा, दोस्त... युवक ने फरसे से 5 रिश्तेदारों को काट डाला, फिर खुद को भी मारी गोली

मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना भावनपुर के अंतर्गत कल सुबह एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. जिसके बाद उसकी शिनाख्त की गई तो पता चला की युवती मुंडाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके पिता एक दिन पहले ही मामा के पास छोड़कर गए थे. ऐसे में पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा मामा को गिरफ्तार किया गया और घटना का खुलासा किया गया.

मामा के द्वारा पहले युवती की गला दबाकर हत्या की गई फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए घर से 400 – 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया गया. इस हत्या में मृतका के माता-पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...