Home Breaking News आसमान से घर पर गिरी ऐसी चीज़, सदमे में आ गया शख्स, NASA पर ठोक दिया मुकदमा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

आसमान से घर पर गिरी ऐसी चीज़, सदमे में आ गया शख्स, NASA पर ठोक दिया मुकदमा

Share
Share

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक परिवार ने अंतरिक्ष एजेंसी NASA पर केस किया है। परिवार ने नासा से लगभग 80 हजार डॉलर मुआवजे की मांग की है। दरअसल, 8 मार्च, 2021 को अंतरिक्ष से लगभग 700 ग्राम का एक मलबा फ्लोरिडा के परिवार के घर पर गिर गया था जिससे उनकी छत में छेद हो गया था। फ्लोरिडा स्थित नेप्लस में एलेयांद्रो ओटेरो के घर पर यह हादसा हुआ।

घर पर कौन था मौजूद?

जब यह घटना हुई तब एलेयांद्रो अपने घर पर मौजूद नहीं थे। घर पर केवल उनका बेटा डैनियल मौजूद था, जिसने फोन कर इसकी जानकारी दी थी। ओटेरा ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि ‘यह सुनकर मुझे सदमा लगा था। मैं काफी हैरान था और यह सोच रहा था कि आखिर हमारे घर पर ऐसी कौन सी चीज गिरी जिससे छत पर ही छेद हो गया।’

2021 का कचरा 2024 में गिरा 

दरअसल, यह मलबा इस्तेमाल हो चुकी बैटरियों के कार्गो पैलेट का हिस्सा था। इसकी जानकारी नासा ने खुद दी थी।जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कचरे के रूप में छोड़ा गया था। वायुमंडल में एंट्री करते ही ये कचरा पूरी तरह से जल जाता है। हालांकि, एक टुकड़ा बच गया था और अंतरिक्ष से घूमते हुए यह कचरा सीधा एलेयांद्रो के घर पर जा गिरा।

परिवार ने की NASA से बड़ी मांग 

परिवार के वकील मीका गुयेन वर्थी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि परिवार के साथ जो घटना हुई वो काफी खतरनाक है क्योंकि इससे उनके जीवन पर भी असर पड़ा। परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वे शुक्रगुजार है कि उनके परिवार में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस तरह की घटना काफी भयावह है। अगर मलबा किसी ओर दिशा में गिरता तो शायद किसी की मौत भी हो सकती थी।’ परिवार ने नासा को मुआवजे की मांग पूरी करने के लिए लगभग 6 महीने का समय दिया है।

See also  उत्तराखंड में तबाही मची बादल फटने से, 3 की मौत, कई राज्यों में रेड अलर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...