नोएडा। सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ मॉल स्थित स्पा सेंटर (DLF Mall Spa Center) में हेयर स्पा कराने आई दिल्ली की एक महिला के साथ वहीं के कर्मचारी ने छेड़खानी कर दी। नाराज महिला घटना के बाद सैलून से बाहर निकल गई और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।
आरोपित कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने अलीगढ़ के अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक वर्तमान में छलेरा गांव में किराये के मकान पर रह रहा है।
मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश
बाल कटवाने और हेड मसाज करने आई थी महिला
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तीन बजे के करीब एक महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी कि वह डीएफएफ मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में बाल कटवाने और हेड मसाज कराने के लिए आई थी। इस दौरान वहां के कर्मचारी ने उनके साथ छेड़खानी की और गले के नीचे के हिस्से को दबाया।
शिकायत के बाद दिल्ली पहुंची महिला
मामले की शिकायत करने के बाद महिला दिल्ली चली गई। आरोप है कि विरोध करने पर भी कर्मचारी नहीं माना। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।