Home Breaking News ‘बकरा मैं लूंगा! नहीं मैं लूंगा…’ बीच बाजार अचानक होने लगा शोर, नजारा देख लोगों ने पीट लिया माथा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘बकरा मैं लूंगा! नहीं मैं लूंगा…’ बीच बाजार अचानक होने लगा शोर, नजारा देख लोगों ने पीट लिया माथा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बकरों के बाजार में चहल-पहल बढ़ गई. बाजार में एक से एक महंगे बकरे भी देखने को मिल रहे हैं. बकरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई, बाजार में चहल-पहल भी बढ़ गई है. वहीं इसी बीच बाराबंकी की एक बकरा मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. बकरा खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मवेशी लदे वाहनों को भिटौरा चौराहे से पहले बनी नई बाजार में वाहनों को पहुंचाया गया. मवेशी व्यापारियों ने सफदरगंज थाने में तहरीर दी है. मारपीट के दौरान किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पशु बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

लोगों के बीच हुई मारपीट

यह पूरा मामला सफदरगंज थाना के पल्हरी पशु बाजार का है. सुबह से ही यहां पर बकरा लेने वालों की भीड़ जमा थी बाराबंकी की यह बकरा मंडी बहुत दूर-दूर से लोग बकरा लेने आते हैं. एक-एक बकरा कई के लाख की बकरी बेचे जाते हैं. बकरीद के दौरान कई करोड़ रुपए का लेनदेन होता है. बाराबंकी के पास के जिला लखनऊ से बहुत से लोग बकरा लेने आए थे.

अयोध्या से और सुल्तानपुर से अमेठी से बहराइच से हजारों की संख्या में लोग बकरा लेने के लिए इस मंडी पर आते हैं. बकरा कम होने के कारण बकरे की लूट मची थी. बकरे का रेट भी काफी ज्यादा है, जिसके कारण यहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. बकरा खरीदने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मवेशी कारोबारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

See also  जेल से महाठग सुकेश ने ईस्टर पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा लव लेटर, कहा- ‘मेरी बेबी मेरी बोम्मा’
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...