Home Breaking News चांदी पॉलिश के प्लांट में गैस से घुटा दम, दो कारीगरों की मौत, एक की हालत नाजुक; लाशें देख चीख पड़े परिजन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चांदी पॉलिश के प्लांट में गैस से घुटा दम, दो कारीगरों की मौत, एक की हालत नाजुक; लाशें देख चीख पड़े परिजन

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. चांदी की ढलाई वाली दुकान में ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुकान में भारी मात्रा में केमिकल भी रखा हुआ था. केमिकल के जलने से दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि चांदी गलाते समय यह हादसा हुआ है. हादसे के समय दुकान में कर्मचारी काम रह रहे थे. घटना में दो चांदी कारीगरों की हुई है मौत हुई है. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है और जांच की जा रही है.

डीसीपी सिटी ने बताया कि चांदी पॉलिश करने वाली दुकान में, भट्ठी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ है. घटना होने के फौरन बाद घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया वहीं एक का इलाज अभी भी जारी है. घटना नमक की मंडी सराफा बाजार में हुआ है.

दोनों मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है. दोनों आगरा के रहने वाले थे जिनका राम रवि और आकाश था. वहीं, मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को शवगृह में रखा गया है.

घटना के बाद बाजारे में भारी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को दुकान से बाहर निकाला. आस-पास के लोगों का कहना है कि ब्लास्ट बहुत तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी.

14 दिन पहले भी हुआ था दवा फैक्ट्री में धमाका

See also  बदमाशों ने मरीज को गोलियों से भून डाला, दिल्ली के GTB अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर

कुछ दिनों पहले ही आगरा की एक और फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. दवा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद भीषण आग लग गई थी. फैक्ट्री में खतरनाक केमिकल भी रखे थे जिसके कारण आग की लपटें कई फीट ऊंची उठी थीं. हादसे के समय फैक्ट्री में तकरीबन 500 कर्मचारी काम रहे थे जिन्होंनेभाग कर अपनी जान बचाई.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...