Home Breaking News पाकिस्तानः पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती ब्लास्ट, 45 लोगों की मौत; 65 घायल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

पाकिस्तानः पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती ब्लास्ट, 45 लोगों की मौत; 65 घायल

Share
Share

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 80 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बम विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। यह आत्मघाती हमला लग रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में उस वक्त हुआ जब नमाज अदा करने वाले जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. यह एक शिया मस्जिद है जो बेहद व्यस्त इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तानी अखबार ‘डैन’ की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने बताया कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है. हमले में घायल हुए 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इससे घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के पुलिस अधिकारी एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चला दीं। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की घटना के बाद बम फट गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

See also  इमरान खान के झूठ की गृहमंत्री ने ही खोली पोल, पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री के 'चेले' की भी कुर्सी पर खतरा

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में सशस्त्र हमलावरों ने पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला किया था। इस हमले में कई लोग हताहत हुए थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। हाल के दिनों में इस अलगाववादी संगठन ने भी अपने हमले तेज कर दिए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...