Home Breaking News Sukhbir Khalifa Arrest: गिरफ्तारी से भड़के संगठन, महामाया फ्लाईओवर पर जुटेंगे हजारों किसान
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Sukhbir Khalifa Arrest: गिरफ्तारी से भड़के संगठन, महामाया फ्लाईओवर पर जुटेंगे हजारों किसान

Share
Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में किसान नेता सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी पर भड़के किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. इस गिरफ्तारी के विरोध में एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का आह्वान किया है, वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर 70 में हुई बैठक के बाद हजारों की तादात में किसानों ने एक फिर महामाया फ्लाईओवर पर बैठने का ऐलान किया है. अभी दो दिन पहले भी किसान महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि उस समय अधिकारियों के समझाने पर किसान मान गए थे.

इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा समेत करीब डेढ़ सौ किसानों को दिल्ली की ओर जाते समय नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) शिव हरि मीणा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए किसानों में रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुनील प्रधान और भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी यूपी) के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना भी शामिल हैं.

टिकैत का जीरो पॉइंट पर महापंचायत का ऐलान

इन किसानों की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस महापंचायत में सभी किसानों को ट्रैक्टर लेकर आने की अपील की है. इसी बीच मंगलवार को ही किसानों की सेक्टर 70 में भी एक बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि बुधवार की दोपहर बारह बजे हजारों की तादात में किसान महामाया फ्लाईओवर पर बैठेंगे. उधर, अपनी गिरफ्तारी के वक्त किसान नेता सुखबीर खलीफा ने भी कहा था कि उनकी मांगे जायज हैं और इन मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा.

See also  बांदा: सब्जी में तेज हुआ नमक तो कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को चाकू मारकर कर दिया लहूलुहान

लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसान

किसान नेता अतुल यादव के मुताबिक पुलिस ने सुखबीर खलीफा को गिरफ्तार कर किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की है. इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार की दोपहर 12 बजे हजारों किसान महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान सर्किल रेट बढ़ाने, भूमिहीन किसानों के बच्चों के लिए रोजगार, हाईपावर कमेटी की सिफारिशें लागू करना, 64% बढ़ा हुआ मुआवजा समेत करीब एक दर्ज मांगों को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...