Home Breaking News यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल

Share
Share

यूपी में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से बढ़ी घोषणा हुई है. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. पहले समर वेकेशन की अवधि 26 जून 2023 तक थी. अब राज्य के सरकार स्कूल 3 जुलाई 2023 तक खुलेंगे. छुट्टियां 6 दिनों के लिए बढ़ाई गई हैं.

जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया गया था. हालांकि, शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. अब राज्य के स्कूल 3 जुलाई को खुलेंगे.

26 June Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

स्कूलों की सफाई के आदेश

बता दें कि राज्य के सभी स्कूल करीब एक महीने से बंद हैं. ऐसे में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों के खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. यूपी के सभी स्कूल समय पर खोले जाएंगे. स्कूलों में पानी की व्यवस्था सही करने के आदेश दिए गए हैं.

साथ ही, यूपी के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्वच्छता के संबंध में निर्णय लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अधिकृत होगी. बेसिक शिक्षा परिषद. शिक्षकों को स्कूल खुलने से पहले अपने स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया, खासकर मध्याह्न भोजन, पाठ्यपुस्तकों का उचित वितरण, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट) से संबंधित कार्य और अन्य कार्य.

See also  IT Raid के बाद अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, अनुपयोगी CM करा रहे हैं फोन टैपिंग

उत्तर प्रदेश के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अब 3 जुलाई को फिर से खुलेंगे. बेसिक शिक्षा परिषद ने रविवार को एक अधिसूचना जारी की.

Share
Related Articles