Home Breaking News Sunil Gavaskar ने Virat Kohli को दी डाली Sachin Tendulkar से मदद की सलाह, जानिए क्या है वजह?
Breaking Newsखेल

Sunil Gavaskar ने Virat Kohli को दी डाली Sachin Tendulkar से मदद की सलाह, जानिए क्या है वजह?

Share
Share

लीड्स। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरी बार इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं। अपने तीसरे दौरे पर विराट कोहली खराब फार्म में हैं। ऐसा ही कुछ साल 2014 में भी देखने को मिला था, लेकिन 2018 के दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, विराट कोहली काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं और अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है कि विराट कोहली कैसे खोई लय हासिल कर सकते हैं।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फार्म से उबरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद लेने के लिए कहा है। मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने बुधवार को कहा, “कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं। विराट कोहली भी ऐसा कर सकते हैं जैसा सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था। उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे।”

कोहली यहां खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है। सचिन ने 2003-04 की आस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था। उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली, लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला।

बता दें कि विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं, लेकिन 71वें शतक तक पहुंचने के लिए उनका लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। यहां तक कि 50 पारियां वे खेल चुके हैं, लेकिन तीन अंकों वाला जादुई स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। विराट कोहली लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं और ज्यादातर समय उनको विकेट के पीछे कैच आउट किया जा रहा है।

See also  राजधानी में कैब चालक की अपहरण कर हत्या, कार लूटने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...