नोएडा। चर्चित बालीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने नोएडा से नए करियर की शुरुआत की है। अभिनय के बाद अब उन्होंने फूड इंडस्ट्री में कदम रखते हुए नोएडा सेक्टर-129 में रेस्टोरेंट खोला है। चिका लोका नाम के इस रेस्त्रां की जानकारी सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।
वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ बीते सप्ताह शनिवार को यहां पहुंची थी। उनका यह रेस्त्रां सोशल मीडिया पर चर्चा में है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेस्टोरेंट से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
वहीं, फिल्म सिटी परियोजना के लिए अक्षय कुमार, बोनी कपूर, केसी बोकाड़िया समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है।
तीस जनवरी को वित्तीय निविदा खोलकर विकासकर्ता का चयन होगा। वित्तीय निविदा यमुना प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना विकसित होगी। इसके लिए चार कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, बेव्यू प्रोजक्टस, फोर लायन्स फिल्म्स प्रा. लि., सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. ने निविदा डाली है।