Home Breaking News सनी की फिल्म ने मारी 300 करोड़ क्लब में एंट्री, सौ करोड़ तक पहुंचे में छूटे ओएमजी 2 के पसीने
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सनी की फिल्म ने मारी 300 करोड़ क्लब में एंट्री, सौ करोड़ तक पहुंचे में छूटे ओएमजी 2 के पसीने

Share
Share

नई दिल्ली। फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का तूफान ला दिया है। फिल्म पहले दिन से धांसू कमाई कर रही है। सनी देओल को ‘तारा सिंह’ के उसी पुराने एक्शन और बुलंद अंदाज में देखने के बाद फैंस की ‘गदर’ को लेकर यादें ताजा हो गई हैं। सक्सेसफुल फर्स्ट ओपनिंग वीक की कमाई के बाद ‘गदर 2’ ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत 300 करोड़ में शामिल होकर की है।

शुक्रवार को लुढ़का कलेक्शन

‘गदर 2’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। हालांकि, फिल्म रिलीज के दूसरे शुक्रवार को डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम कमाई कर पाई, मगर फिर भी 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। आठ दिनों में यह आंकड़ा क्रॉस करने वाली ‘गदर 2’ 12वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

Aaj Ka Panchang 19 August: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ-अशुभ मुहूर्त

इस आंकड़े पर खत्म हुई दूसरे शुक्रवार की कमाई

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के खूबसूरत परफॉर्मेंस से सजी ‘गदर 2’ ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 18 से 20 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया है। इस लिहाज ने फिल्म ने टोटल 302.64 करोड़ पर आ थमा है। अगर गदर 2 के आठवें दिन के कलेक्शन का कंपेरिजन इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म ‘पठान’ से करें, तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ने आठवें दिन हिंदी में 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था।

100, 200 और 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म

See also  Gadar को लेकर सनी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, फिल्म रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री ने किया था ऐसा बर्ताव

‘गदर 2’ सनी देओल की पहली फिल्म बताई जा रही है, जिसने 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एकसाथ एंट्री ली है। इसी के साथ सनी देओल बॉलीवुड के वह पहले अभिनेता बन गए हैं, जिसने 65 की उम्र में 100 करोड़ की फिल्म डिलीवर की। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो बहुत जल्द मूवी 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

क्या आएगी ‘गदर 3’?

‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है। हाल ही में सनी देओल ने ‘गदर 3’ को लेकर बड़ा हिंट दिया। उनसे पैपराजी ने गदर 3 के लिए पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि तीसरा पार्ट भी जरूर आएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...