Home Breaking News सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Breaking Newsखेल

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Share
Share

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए. हैदराबाद ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आरसीबी ने 2013 में 263 रनों का टोटल बनाया था.

हैदराबाद की इस ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड ने शुरुआत की, जिसको अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने आगे बढ़ाया. क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन और हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसका उन्हें बाद में अफसोस तो ज़रूर हुआ होगा, ,क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना डाला

पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का समापन 5वें ओवर में हुआ, जब टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट खोया, जो 1 चौके  की मदद से 11 (13 गेंद) रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 68 (23 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. यह साझेदारी 8वें ओवर में हेड के विकेट से टूटी, जिन्होंने 258.33 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. फिर 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए, जिन्होंने 273.91 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.

See also  गुटखा कारोबारी के ठिकाने पर सीजीएसटी की 14 घंटे से छापेमारी, नोट गिनने के लिए बैंक से मंगाई गईं मशीनें

इसके बाद हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम ने  चौथे विकेट के लिए 116* (55) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. इस दौकान क्लासेन ने 235.29 के स्ट्राइक रेट से 80 और एडन मार्करम ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 42 रन स्कोर किए.

जमकर हुई मुंबई बॉलर्स की कुटाई

मुंबई के बॉलर्स की हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने जमकर कुटाई की. डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 16.50 की इकॉनमी से 66 रन लुटाए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 46 रन खर्चे. उन्हें 1 विकेट भी मिला. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 14.20 की इकॉनमी से 57 रन लुटाए. बाकी गेंदबाज़ों के मुकाबले बुमराह काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन खर्चे. वहीं 2 ओवर में 1 विकेट लेने वाले पीयूष चावला ने 17 की इकॉनमी से 34 रन लुटाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...