Home Breaking News सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिट रहने के लिए करते हैं ये एक्सरसाइज
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिट रहने के लिए करते हैं ये एक्सरसाइज

Share
Share

नई दिल्ली। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा तेलुगु फिल्म के जाने माने अभिनेता और निर्माता हैं। विजय साईं का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था। वे अपने अभिनय के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। विजय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में तेलुगु फिल्म नुव्विला से की थी। इसके बाद उन्होंने गीता गोविंदम, महानती और टैक्सीवाला जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, गीता गोविंदम साल 2018 में सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी। इस फिल्म से ही विजय को विशेष पहचान मिली। सुपरस्टार विजय फ़िल्मी करियर के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान देते हैं। फिट रहने के लिए विजय रोजाना बैलेंस्ड डाइट लेते हैं और एक्सरसाइज करते हैं। इस बारे में स्वंय उनका कहना है कि सेहतमंद रहने के लिए फिट रहना जरूरी है। कई अवसर पर उन्होंने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। आइए, विजय के वर्कआउट के बारे में जानते हैं-

केटलबेल वर्कआउट

हाल ही में विजय के जिम ट्रेनर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विजय को केटलबेल वर्कआउट करते देखा गया है। इस एक्सरसाइज को करने से मसल्स मजबूत होता है। जिम ट्रेनर मसल्स मजबूत करने के लिए केटलबेल वर्कआउट करने की सलाह देते हैं।

लेग एक्सटेंशन वर्कआउट

विजय को जिम में लेग एक्सटेंशन वर्कआउट भी करते देखा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लेग एक्सटेंशन वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। इस एक्सरसाइज को करने से लेग मसल्स मजबूत होता है।

See also  इन लोगों को राजमा के अधिक सेवन से करना चाहिए परहेज, जानें इसके साइड इफेक्‍ट्स

क्लोज ग्रिप लेट पुल डाउन वर्कआउट

विजय जिम में क्लोज ग्रिप लेट पुल डाउन वर्कआउट भी करते हैं। इस एक्सरसाइज को करने से बैक यानी पीठ और बांह में रक्त संचार सही से होता है। साथ ही बांह मजबूत होता है। इससे पॉस्चर भी सही होता है।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...