Home Breaking News सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय बने
Breaking Newsखेल

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय बने

Share
Share

नई दिल्‍ली। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुधवार को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है। सूर्यकुमार यादव का बल्‍ले से शानदार साल रहा, जहां उन्‍होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कीर्तिमान स्‍थापित किए।

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने थे। उन्‍होंने साल 2022 का अंत सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज के रूप में किया। सूर्या ने 187.43 के बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता के पास प्रारूप के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्षों में से एक था। यहां हम उनके 2022 और साल के स्‍टैंडआउट प्रदर्शन पर ध्‍यान दे रहे हैं।’ वह भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्‍य थे, जिन्‍होंने दो शतक और 9 अर्धशतक जमाए। आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव के साल के सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन को भी दिखाया।

आज 26 जनवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘साल के दौरान यादव ने कई शानदार प्रदर्शन किए। मगर उनका सर्वश्रेष्‍ठ शायद नॉटिंघम में सफेद गेंद की सर्वश्रेष्‍ठ टीमों में से एक इंग्‍लैंड के खिलाफ आया, जहां उन्‍होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया। तब सूर्या ने 55 गेंदों में 117 रन बनाए थे।’ सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 68 छक्‍के जड़े, जो कि प्रारूप के इतिहास में किसी बल्‍लेबाज द्वारा लगाए सबसे ज्‍यादा हैं।

सूर्यकुमार यादव ने विजेता चुने जाने पर कहा, ‘धन्‍यवाद आईसीसी। 2022 मेरे लिए विशेष तौर पर काफी शानदार रहा। मैंने अपने करियर में नई ऊंचाइयां देखीं। मैंने साल 2022 में कई शानदार पारियां खेली, लेकिन सबसे विशेष पारी थी अपने करियर का पहला शतक जमाना। किसी भी क्रिकेटर के लिए अपना पहला शतक जमाना विशेष होता है। मुझे उम्‍मीद है कि आने वाले समय में कई और शानदार पारियां खेलूंगा। एक बार फिर धन्‍यवाद।’

See also  धवन के बाद अब भारतीय टीम के इस गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...