Home Breaking News Suryakumar Yadav का तहलका, IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
Breaking Newsखेल

Suryakumar Yadav का तहलका, IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Share
Share

आईपीएल 2024 का 55वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस इस सीजन का अपना 12वां मैच खेलने मैदान पर उतरी थी. अपने इस 12वें मैच में मुंबई ने हैदराबाद को आसानी से हराकर चौथी जीत हासिल की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के एक रिकॉर्ड में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल शतक

प्लेयर इनिंग्स शतक हाईएस्ट स्कोर
रोहित शर्मा 206* 2 109*
सूर्यकुमार यादव 92* 2 103*
सनथ जयसूर्या 30 1 114*
सचिन तेंदुलकर 78 1 100*
लेंडल सिमंस 29 1 100*
कैमरून ग्रीन 16 1 100*

सूर्यकुमार यादव बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी चौथी जीत हासिल की. इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज सूर्यकुमार यादव को शतक बनाने से नहीं रोक सके. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर अपना शतक बनाया और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई.

MI vs SRH मैच समरी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पूरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई. हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड और कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 48 रन बनाए जबकि पैट कमिंस ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. जिसके चलते टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बना सकी और मुंबई इंडियंस को 174 रनों का लक्ष्य मिला.

See also  एसओ ने पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था थाने में, और किया दुष्कर्म

जवाब में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ शुरुआत से ही हल्ला बोल दिया था दिया था. लेकिन दूसरे ही ओवर में हैदराबाद को ईशान किशन के रूप में पहला विकेट मिल गया. लेकिन इसके बाद सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 174 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने यह मैच 16 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...