उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बरेली-नई दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. इस पर एक लड़के को चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई.इस मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रेन के जनरल कोच में एक मोबाइल चोरी हो गया था,जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन में लड़के पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं इसके बाद लड़के ट्रेन से नीचें फेंक दिया. इससे आरोपी की मौत हो गई. हालांकि, इस मामले का संज्ञान लेकर आरोपी बरेली की जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया के दौर में हीरोगिरी के चक्कर में लोग मानवता भूलते जा रहे हैं।अयोध्या–दिल्ली एक्सप्रेस में यात्रियों ने मोबाइल चोरी के शक में एक शख़्स को जमकर कूटा।हद तो तब हुई जब उसे #चलतीट्रेन से फेंक दिया,वो मर गया।#GRP बरेली ने एक यात्री नरेंद्र दुबे को अरेस्ट किया।@Uppolice pic.twitter.com/lmGLntYVzM
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) December 18, 2022
दरसअल, बरेली में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में कुछ यात्री एक लड़के को तालिबान सजा देते हुए पीट रहे है. वहीं, लड़के पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं पीटने के बाद उसे गेट के पास उठाकर ले जाया जाता है. तालिबानी सजा देने के बाद उसे ट्रेन से फेंका जाता है, जिसमें लड़के की मौत हो जाती है. इस पूरे मामले मे जिस आरोपी को बरेली की जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है, न सिर्फ वह बल्कि ट्रेन में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों ने भी लड़के को पीटा था.
अर्जेंटीना बना चैम्पियन, मेसी का सपना पूरा, फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में दी मात
क्या है मामला?
वहीं, गुरुवार रात ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में जनरल बोगी में एक महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था. शक होने पर एक लड़के के पास मोबाइल फोन बरामद हो गया, जिसके चलते ट्रेन में सह यात्रियों ने लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. जब लड़के को पीटने के बाद आरोपियों का जी नहीं भरा तो उसको तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
इसके बाद लड़के की मौत हो जाती है. ट्रेन में मौजूद यात्रियों द्वारा लड़के की पिटाई का वीडियो भी बना लिया है. जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान बरेली की जीआरपी पुलिस ने पढ़ाई करने वाले आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
पिटाई के बाद मौत होने वाले शख्स की नहीं हो सकी पहचान
बता दें कि, मोबाइल चोरी का आरोप लगने वाले लड़के की बेरहमी से पिटाई करने और ट्रेन से फेंक देने के बाद मौत हो जाती है . इस दौरान पुलिस ने लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लेकिन अभी तक लड़के की कोई पहचान नहीं हो पाई है कि आखिर युवक कहां का रहने वाला था. कुछ यात्रियों का कहना है कि लड़के के साथ दो अन्य लोग भी थे. उनकी भी यात्रियों ने जमकर पिटाई की थी.
GRP पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज की FIR
इस मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो संगम विहार कालोनी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद के रहने वाले आरोपी नरेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
वहीं, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस दौरान पुलिस ने पंचायतनामा तिलहर पुलिस ने भरा है. फिलहाल, जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पूरे केस को शाहजहांपुर जिले की पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा.