Home Breaking News गूगल मैप की मदद लेना पड़ा भारी, खेतों के बीच फंसी कार, मदद के बहाने कार-मोबाइल लूट ले गए बदमाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गूगल मैप की मदद लेना पड़ा भारी, खेतों के बीच फंसी कार, मदद के बहाने कार-मोबाइल लूट ले गए बदमाश

Share
Share

सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में गूगल मैप के गलत लोकेशन के कारण एक अनोखी घटना सामने आई. मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ वैगनआर कार से 5 फरवरी को शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर जाने की सलाह दी और लोकेशन भेज दी. फिरोज ने गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर सफर शुरू कर दिया.

रात करीब 2 बजे फिरोज रास्ता भटक गया और गांव में खेतों की तरफ जाकर फंस गया. उसने लियाकत को फोन कर स्थिति बताई. लियाकत ने उसे वापस हाईवे की तरफ लौटने को कहा. इसी दौरान कार को बैक करते समय वह गेहूं के खेत में फंस गई. कार निकालने की कोशिश में जुटे फिरोज और नौशाद ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी. थोड़ी देर बाद तीन और लोग वहां पहुंचे और कार निकालने में मदद करने लगे.

कार लेकर भाग गए युवक

इसी बीच एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. जैसे ही कार खेत से बाहर निकली, युवक कार लेकर भाग गया और बाकी आरोपी बाइक पर फरार हो गए. कार में फिरोज का मोबाइल फोन भी था. उसने अपने दूसरे फोन से तुरंत डायल-112 पर घटना की सूचना दी.

फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिरोज ने FIR मे बताया कि गूगल मैप की वजह से वह खेतों के बीच रास्ते में पहुंच गया था.

See also  पहले लगाया चोरी का आरोप फिर रोज करता था रेप, 14 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जिससे उन्हें समझने में काफी मुश्किल हुई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के गांवों में छानबीन कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...