Home Breaking News जवाहिरी की मौत पर भिड़े तालिबान-पाकिस्तान, US को एयरस्पेस देने के आरोपों से इस्लामाबाद का इनकार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

जवाहिरी की मौत पर भिड़े तालिबान-पाकिस्तान, US को एयरस्पेस देने के आरोपों से इस्लामाबाद का इनकार

Share
Share

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी की मौत के दावे के बाद पाकिस्तान और तालिबान के बची तनातनी देखने को मिल रही है। तालिबान ने दावा किया है कि अमेरिका ने जवाहिरी को मारने के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल किया था। हालांकि, तालिबान के दावे के बाद पाकिस्तान ने अपनी सफाई दी है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दावे को गलत बताया है।

तालिबान का दावा

अफगानिस्तान के कार्यकारी रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के एयर स्पेस में गश्त के लिए ड्रोन का नाजायज इस्तेमाल देश की सीमाओं की उल्लंघन है। तालिबानी आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान की सीमा में दाखिल हो रहे हैं।’

रविवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तालिबान के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में प्रवेश करने और हमला करने के लिए एक माध्यम के रूप में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

तालिबान के दावे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

तालिबान के दावे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि तालिबान के दावों में सबूतों का अभाव है। इस तरह के आरोप खेदजनक हैं।

गौरतलब है कि बीते महीने के अंत में अल कायदा नेता अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। अमेरिका ने दावा किया कि जवाहिरी को राजधानी काबुल में ड्रोन हमले में ढेर कर दिया गया। इस हमले में अमेरिका ने हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल किया था।

See also  इमरान खान का समर्थक था ये मशहूर टीवी एंकर, रहस्यमयी रूप से हुआ था गायब, अब 5 महीने बाद लौटा घर

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था अल जवाहिरी

बता दें कि तालिबानी रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और पाकिस्तानी सरकार के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री के बयान से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

Share
Related Articles