जैसा की विदित है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि अन्य प्रांतों के लोगों को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी, उसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाए जा रहे एक्सप्रेस वे को बनाए जाने हेतु किसानों ने अपनी जमीनें सहमति से दी थी, लेकिन विगत दिनों से इन किसानों को कुछ कानूनी अड़चनों की वजह से परेशानी हो रही है। इस संबंध में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से ग्राम महमदपुर जादौन में आयोजित जनचौपाल पर मिला, जहां इस प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी को बताया कि “एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु हमने अपनी जमीनों की सहमति दी थी, लेकिन हमें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।”
मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा और अपर जिलाधिकारी (भूमि/अध्याप्ति) श्री बच्चू सिंह से वार्ता की और शीघ्र ही किसानों की समस्या का निराकरण कराए जाने को कहा है।
साथ ही जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पारसौल और ग्राम मोहम्मदपुर जादौन के लोगों की समस्याएं भी जानी।