Home Breaking News Tarak Mehta Olta Chashma की’अंजलि भाभी’ का ये बिकिनी अवतार होश उड़ा देगा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Tarak Mehta Olta Chashma की’अंजलि भाभी’ का ये बिकिनी अवतार होश उड़ा देगा

Share
Tarak Mehta Olta Chashma
Share

Tarak Mehta Olta Chashma: यहाँ जानिए आप ‘तारक मेहता (Tarak Mehta Olta Chashma) का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इतने सालों में शो के काफी किरदार बदले जा चुके हैं। चाहे बात डक्टर हंस राज हाथी की हो या सोनू की लोगों ने इस सीरियल में बहुत बार नए चेहरे देखें हैं। कुछ ऐसा ही हुआ कि अंजलि तारक मेहता के किरदार के साथ भी। नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद फैन्स को सुनैना फौजदार के रूप में नई अंजलि मिली है।

शो में सुनैना का किरदार काफी घरेलू टाइप का है। अंजलि मेहता के तारक मेहता (Taarak Mehta) की पत्नी हैं और एक हाउस वाइफ हैं जो हेल्थ को लेकर काफी सजग रहतीं हैं। वैसे तो सुनैना शो में ज्यादातर सलवार सूट पहने नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमरस हैं। सोशस मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली सुनैना की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।

सुनैना ने तारक मेहता ज्वाइन करने से पहले काफी बोल्ड फोटोशूट करवाया था। तस्वीरों में आप सुनैना को पिंक कलर की बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं। फैन्स अंजलि भाभी का ये रूप देख कर शॉक्ड रह गए हैं।

वहीं अपने एक लेटेस्ट फोटोशूट में सुनैना देसी अटायर में नजर आ रहीं हैं। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की है। साथ ही बालों को खुला छोड़ा हुआ है।

बता दें कि शो में सुनैना ने नेहा को रिप्लेस किया है। इस पर सुनैना ने कहा था कि हर कोई एक मौका पाने का हकदार है। मैं नेहा मेहता नहीं बन सकती हूं, लेकिन सुनैना के रूप में लोगों को एंटरटेन कर सकती हूं। उनका मानना है कि अपने फैंस की वजह से यहां पर हैं इसलिए वह किसी को नजरअंदाज नहीं करती।

See also  CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह को मिला NIA का अतिरिक्त प्रभार, YC मोदी की लेंगे जगह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...