Home Breaking News कॉलेज में दलित छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित, कई दिनों तक मामले को दबाए रही पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कॉलेज में दलित छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित, कई दिनों तक मामले को दबाए रही पुलिस

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक टीचर ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है. टीचर पर सातवीं में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कहा है कि टीचर ने उसे क्लासरूम में बंद किया, इसके बाद उसके साथ छेड़खानी की. यह बात किसी को नहीं बताने को लेकर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. टीचर पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो की धारा समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वही विभाग की ओर से भी टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस टीचर को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

आगरा: टीचर पूछते हैं रात में क्या पहनती हो? स्टूडेंट्स ने SDM को बताई आपबीती

दरअसल यह पूरा मामला थाना सीबी गंज क्षेत्र के एक अर्ध सरकारी स्कूल का है. आरोप है कि यहां पर पढ़ने वाली दलित छात्रा को टीचर ने टेस्ट के बाद अकेले कमरे में बुलाया और क्लासरूम बंद कर लिया. इसके बाद टीचर ने छेड़खानी की, जब छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद छात्रा डरी हुई है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद टीचर के खिलाफ छात्रा ने थाना सीबीगंज में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है.

जांच में ये भी पता चला है कि टीचर इससे पहले कई छात्राओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. डर की वजह से छात्राओं ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी. वहीं पूरे मामले में डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि जांच कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें दो महिला टीचरों को स्कूल में भेज कर जांच कराई गई, जांच के दौरान टीचर पर लगे सभी आरोप सही पाए गए. कुछ छात्राओ के बयान भी लिए गए हैं, टीचर को निलंबित कर दिया है और जांच में यह भी पाया गया है कि टीचर ने इससे पहले भी कई छात्राओं के साथ घटना को अंजाम दिया था.

See also  मोबाइल की फरमाइश पूरी नहीं होने पर पत्नी ने जहर खाकर दी जान, सदमे में पति ने भी की खुदकुशी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...