Home Breaking News फीस को लेकर टीचर ने की पिटाई: आठवीं का छात्र फंदे पर झूला, स्कूल के बाहर हंगामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फीस को लेकर टीचर ने की पिटाई: आठवीं का छात्र फंदे पर झूला, स्कूल के बाहर हंगामा

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद के शिब्बनपुरा स्थित संत रविदास नगर में स्कूल से लौटाए जाने पर आठवीं के एक छात्र ने घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गुस्साए स्वजन व स्थानीय लोगों ने स्कूल पर पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों से मारपीट का प्रयास किया।

स्वजन का आरोप है कि वह सात माह से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाए थे, इसको लेकर स्कूल में छात्र को प्रताड़ित व बेइज्जत किया जाता था। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दो बच्चों के बीच झगड़े के बाद बच्चे को स्वजन को बुलाने घर भेजा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

छात्र के पिता ने स्कूल की काेआर्डिनेटर व क्लास टीचर के खिलाफ तहरीर दी है। संत रविदास नगर में रहने वाले हीरालाल दूध की डेरी चलाते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। तीनों बच्चे बड़ा बेटा प्रिंस (15) दूसरा अनुज और बेटी प्रिया पटेल मार्ग के पब्लिक हैप्पी माडल स्कूल में पढ़ते थे। प्रिंस आठवीं कक्षा में जबकि अनुज प्रथम और प्रिया तीसरी कक्षा की छात्रा है।

प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर सुनवाई पूरी, अब 15 नवंबर को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट

लौट कर 9 बजे के बाद घर आ गया था वापस

हीरालाल का कहना है कि पूर्व में उनकी भैंस की मौत हो गई थी, इसके चलते वह बच्चों की सात माह से फीस जमा नहीं कर पाए थे। दो दिन से स्कूल में प्रिंस को फीस के लिए ताने दिए जा रहे थे और स्कूल से लौटाया जा रहा था जबकि भाई बहन स्कूल में ही थे। बृहस्पतिवार सुबह प्रिंस स्कूल गया और यहां से उसे गेट से ही वापस भेज दिया गया। वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंचा। पिता डेरी पर थे और मां उपले पाथ रही थीं।

See also  बुलंदशहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जीआरपी के जवान से लूट करने वाले दो शातिर वर्दीधारी लुटेरे गिरफ्तार...

कुसुम और क्लास टीचर सुनिधि के खिलाफ तहरीर

इस दौरान प्रिंस ने कमरे में पंखे के कुंदे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब मां मनवीरी घर पहुंचीं तो प्रिंस को फंदे से लटका देखा। बच्चे की मौत के बाद स्वजन और मोहल्ले के लोगों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया और शिक्षकों व कर्मचारियों को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचाया। हीरालाल ने स्कूल की कार्डिनेटर कुसुम व क्लास टीचर सुनिधि के खिलाफ तहरीर दी है।

छात्रों में हुए झगड़े के बाद स्वजन को बुलाने के लिए कहा था

स्कूल की कार्डिनेटर कुसुम का कहना है कि मंगलवार को प्रिंस का अपने सहपाठी के साथ सीट को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों में मारपीट हो गई थी। दोनों को डांटकर शांत कराया था और दोनों को अलग-अलग बैठाया था। छात्रों से अपने स्वजन को बुलाने के लिए कहा गया था। दूसरा छात्र अपने पिता को ले आया था जबकि प्रिंस के पिता स्कूल नहीं पहुंचे थे। उसे बार-बार पिता को बुलाकर लाने के लिए कहा जा रहा था। बृहस्पतिवार सुबह भी उसे पिता को बुलाकर लाने के लिए कहा गया।

आर्थिक तंगी के चलते नहीं जमा कर पाए फीस

पिता ने कहा था साल भर की फीस जमा करने कोहीरालाल का कहना है कि पिछले साल उन्होंने तीनों बच्चों की एक साल की फीस एक साथ जमा कर दी थी। इस वर्ष आर्थिक तंगी के कारण वह फीस जमा नहीं कर पाए थे। वह स्कूल में बोलकर आए थे कि तीनों बच्चों की एक साल की फीस पिछली बार की तरह जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल बार-बार उनके बड़े बेटे को परेशान कर रहा था।

See also  Aaj Ka Panchang, 7 March 2025: जानिए शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र और आज का राहुकाल

बच्चे के पिता की ओर से तहरीर मिली है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ईरज राजाएसपी ग्रामीण व कार्यवाहक एसपी सिटीप्रभारी

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...