Home Breaking News टीचर को 40 गोली मारनी है, यूं ही मुझे फैजल नहीं कहते, टुच्चा द गैंगस्टर का वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

टीचर को 40 गोली मारनी है, यूं ही मुझे फैजल नहीं कहते, टुच्चा द गैंगस्टर का वीडियो वायरल

Share
Share

खंदौली (आगरा)। दो किशोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया कि देखने और सुनने वाले हैरत में पड़ गए। उन्होंने गुरुवार शाम एक शिक्षक को उनके कोचिंग सेंटर में घुसकर गोली मारी और फिर रील बनाकर फिल्म के डायलाग बोलने वाले अंदाज में एलान किया। एक बोला- मुझे गैंगस्टर फैजल कहते हैं। दूसरा बोला…मुझे चाना गैंगस्टर। फिर पहले वाला कहता है कि तेरी (शिक्षक की) टांग छलनी करनी हैं। 40 गोली मारनी हैं…अभी 39 बची हैं। मामले के पीछे शिक्षक के भाई से विवाद बताया जा रहा है।

मलूपुर के रहने वाले सुमित सिंह खंदौली कस्बे में कोचिंग चलाते हैं। गुरुवार शाम वे वह पढ़ा रहे थे। तभी दो किशोर पहुंचे और सुमित सिंह को बाहर बुलाया। कुछ देर बातचीत के दौरान एक किशोर ने तमंचे से बाएं पैर में गोली मार दी। फायर की आवाज सुन छात्र और आसपास के लोग दौड़े आए तो दोनों हमलावर भाग गए।

सुमित सिंह ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाले किशोरों की उनके भाई योगेंद्र से दोस्ती थी। मोबाइल फोन को लेकर आपस में विवाद हो गया। दोनों ने कोचिंग में आकर योगेंद्र के बारे में पूछा था। इस बीच उनको गोली मार दी। सुमित ने बताया कि दोनों आरोपित उनके यहां दो साल पहले पढ़ चुके हैं। दोनों किशोरों पर नामजद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों उनके ही गांव के निवासी हैं।

25 सेकेंड के वीडियो में 40 गोली मारने का एलान…

See also  Ghaziabad में चल रही मोटरबोट: बारिश से घरों में घुसा पानी, छतों पर रह रहे लोग; NDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

गोली मारने के बाद किशोरों ने सड़क पर आकर रील बनाई। 25 सेकेंड के वीडियो में पहले एक किशोर बोला- इसीलिए तो मेरा नाम फैजल (गलत नाम बताया) है। साथी के लिए कहता है कि…और तेरा नाम? साथी भी शेखी बघारने वाले अंदाज में बोलता है- चाना गैंगस्टर। ‘फैजल’ कह रहा है कि उसकी टांगों को छलनी करूंगा। 40 गोली मारनी हैं, अभी तो एक मारी है। 39 रह गई हैं। प्रसारित वीडियो में युवक गाली-गलौज करता हुआ भी नजर आ रहा है।

कोचिंग संचालक की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। प्रसारित वीडियो की जानकारी है। इस बारे में जांच चल रही है।

नीरज मिश्रा, थाना प्रभारी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...