ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकीपुर गांव के समीप दो युवकों ने अध्यापक रकीब हुसैन को गोली मार दी। वेलेंटाइन डे के दिन हुई गोलीकांड की घटना ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अध्यापक को क्यों गोली मारी गई। गोली कान के नीचे लगी है। अध्यापक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सुशील माडर्न स्कूल में पढ़ाते हैं- शिक्षक रकीब
सूरजपुर स्थित चांद वाली मस्जिद गली में रकीब हुसैन रहते है। 26 वर्षीय रकीब साकीपुर स्थित सुशील माडर्न स्कूल में पढ़ाते है। बुधवार सुबह वह स्कूल जा रहे थे। जब वह स्कूल के समीप पहुंचे तभी दो युवकों ने उनसे नाम पूछा। करीब पांच मिनट तक रकीब से बात की।
इसके बाद उसे गोली मारी और फरार हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से रकीब को अस्पताल ले जाया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि घटना से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
भतीजे के तहरीर पर केस दर्ज
मामले में रकीब के भतीजे फारूख की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
नाबालिग थे हमलावर
सूत्रों ने दावा किया है कि जिन लोगों ने अध्यापक को गोली मारी है वह नाबालिग है या फिर 18 साल के करीब है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि हमलावर भी उसी स्कूल में पढ़ते है जिसमें अध्यापक पढ़ाते है। मामले में पुलिस चौंकाने वाला पर्दाफाश कर सकती है।