Home Breaking News शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Share
Share

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने डांस, मिमिक्री,गाना आदि पर परफॉर्म किया। विदेशी छात्रों ने हिंदी और संस्कृत में अपने शिक्षक के लिए विचार रखे। शिक्षकों ने चिट गेम, म्यूजिकल चेयर, डेयर और ट्रुथ गेम बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे।

डायरेक्टर पीआर डॉ अजित कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। वह न केवल हमें अच्‍छी शिक्षा देते हैं, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, यह भी सिखाते हैं। यह दिन एक शिक्षक और छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत के तत्‍कालीन राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी जन्मदिन होता है।

इस दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डीन एकेडमिक डॉ आरसी सिंह, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ दिप्ति पराशर समेत विभिन्न विभागों डीन और एचओडी मौजूद रहे।

See also  लव जिहाद क्या है?: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख ने कहा- आपसी सहमति से अंतरधार्मिक विवाह पर कोई रोक नहीं
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...