Home Breaking News दनकौर में नववर्ष पर पार्टी कर रहे थे शिक्षक, 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार; अस्पताल में भर्ती
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दनकौर में नववर्ष पर पार्टी कर रहे थे शिक्षक, 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार; अस्पताल में भर्ती

Share
Share

दनकौर। दनकौर कस्बे में नववर्ष पर समोसा पार्टी कर रहे डिग्री कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। अपना उपचार करने के लिए सभी लोग कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।

न्यू ईयर पर आयोजित हुई थी समोसा पार्टी

कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित हलवाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं खाद्य विभाग असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में कॉलेज में समोसा पार्टी का आयोजन किया गया था।

समोसे में जहरीले जीव निकलने का आरोप

कस्बा स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

See also  जेल ने नामांकन करेंगे आजम, कोर्ट से मिली अनुमति; एसपी ने जेल बंद नेता को दिया है रामपुर सदर से टिकट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...