Home Breaking News चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान आज, यशस्वी-शमी की एंट्री पक्की! क्या ‘चोटिल’ बुमराह को मिलेगा मौका?
Breaking Newsखेल

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान आज, यशस्वी-शमी की एंट्री पक्की! क्या ‘चोटिल’ बुमराह को मिलेगा मौका?

Share
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को होने वाला है. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. परंतु अब भी यह सवाल बना हुआ है कि टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा?

इंडिया टुडे अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की टीम में जगह तय है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ही कमर में दर्द की समस्या झेल रहे जसप्रीत बुमराह को भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. मगर बुमराह टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. करुण नायर जो अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में 752 रन बना चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से 5 शतकीय पारी निकली हैं. नायर को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलने की संभावना बहुत कम है. दूसरी ओर संजू सैमसन को भी 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में जगह शायद ना मिले.

भारत चैंपियंस टॉफी के लिए हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में स्क्वाड में जगह दे सकता है. एक बड़ा सवाल यह भी है कि मोहम्मद शमी स्क्वाड का हिस्सा होंगे या नहीं? शमी को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया था. यह भी बताते चलें कि यह टीम फाइनल नहीं होगी क्योंकि प्रत्येक टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है.

See also  दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के झटके; कहां था केंद्र और कितनी तीव्रता

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...