Home Breaking News टीम इंडिया पहली पारी में 252 रनों पर ऑल आउट, शतक से चूके श्रेयस अय्यर
Breaking Newsखेल

टीम इंडिया पहली पारी में 252 रनों पर ऑल आउट, शतक से चूके श्रेयस अय्यर

Share
Share

बेंगलुरु। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल विकेटों पर नकारात्मक होकर बल्लेबाजी नहीं की सकती। उन्होंने कहा, ‘पिच पर गेंदें धीमी आ रही थीं और विकेट पर अलग तरह का उछाल था। आप इस विकेट पर नकारात्मक होकर नहीं खेल सकते। जब आप क्रीज पर पहुंचते हैं तो सकारात्मक इरादे से जाते हैं। मेरी मानसिकता प्रत्येक गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलने की थी और मेरी कोशिश हर गेंद पर रन बनाने की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं निराश हूं कि मैं शतक से चूक गया, लेकिन अगर आप टीम के नजरिये से देखें, तो हमें बहुत ही अच्छा स्कोर मिल गया जो इस विकेट पर 250 है। मैं टीम के लिए खेलता हूं, अपने लिए नहीं।’ आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 92 रन की तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को पहली पारी में 252 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली बार खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में अपनी इनिंग के दौरान 4 छक्के और 10 चौके लगाए।

पहली पारी में टीम इंडिया ने 252 रन बनाए और टीम के ज्यादातर मुख्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली 23 रन पर आउट हो गए। रिषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली जबकि हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली। मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाए।

See also  भारत ने 48 रन से जीता तीसरा टी20 मैच, दक्षिण अफ्रीका के पास अभी 2-1 की बढ़त

टीम इंडिया के बायो-बबल से बाहर हुए सिराज : तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज भारतीय टेस्ट टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) से बाहर हो गए। अब वह मुंबई में अपनी आइपीएल की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने से पहले हैदराबाद में अपने परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...