Home Breaking News 100 रन चेज करने में छूटे टीम इंडिया के पसीने, हार्दिक पांड्या के निशाने पर आई लखनऊ की पिच
Breaking Newsखेल

100 रन चेज करने में छूटे टीम इंडिया के पसीने, हार्दिक पांड्या के निशाने पर आई लखनऊ की पिच

Share
Share

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।

बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं, 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरा मुकाबला जीत लिया।

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 99 रनों के स्कोर पर रोका

दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को खेले गए (IND vs NZ 2nd T20) दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप साबित हुई। कीवी टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाद 20 रनों के आकंडे को नहीं छू पाया। जहां सलामी बल्लेबाजी फिन एलेन ने (11), तो डेवोन कॉनवे भी (11) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद मार्क चम्पन ने 14 रन बनाए। वहीं, ब्रेसवेल ने भी 14 और कप्तान सैंटनर ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों की तरफ से युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले मैच में हुई गलती को सुधारते हुए 2 अहम विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

See also  UP Budget 2024: यूपी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट क‍िया पेश

IND vs NZ 2nd T20: कुछ खास नहीं रहा भारतीय टीम की पारी का हाल

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की पारी का हाल कुछ खास नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। ईशान किशन (Ishan Kishan) 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अंत तक पारी को संभाला। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर विनिंग चौका लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...