Home Breaking News कटक में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, खिलाड़ियों को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस
Breaking Newsखेल

कटक में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, खिलाड़ियों को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेल जाना है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 12 जून को खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें कटक पहुंच चुकी है।

गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। अगले दिन दोनों टीमें कटक में दूसरा मैच खेलने के लिए पहुंच गई। यहां टीमों को अगले दो दिन तक प्रैक्टिस के साथ आराम करने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को जब भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक पहुंचे तो इसका वीडियो बीसीसीआई ने तमाम फैंस के लिए जारी किया।

टीम इंडिया की मस्ती

जो वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है इसमें टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट और फिर प्लेन के अंदर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के दोनों टीमें बस से एयरपोर्ट पहुंची जहां भारतीय कप्तान रिषभ पंत साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकाक से बात करते नजर आए। प्लेन में दिनेश कार्तिक अपने ही मस्त अंदाज में दिखे जबकि हार्दिक पांड्या का भी स्वैग नजर आया। कटक पहुंचने के बाद टीम का स्वागत करने के लिए फैंस सड़क के दोनों तरफ खड़े नजर आए। टीम इंडिया की जाती बस का सभी वीडियो बनाते नजर आए।

भारत की मिली करारी हार

दिल्ली टी20 में भारत ने इशान किशन के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर 211 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका पिछड़ती नजर आ रही थी लेकिन आइपीएल में टाप फार्म हासिल करने वाले डेविड मिलर ने आते ही मैच पलट दिया। रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर उन्होंने 131 रन की अटूट साझेदारी निभाई और 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

See also  Ankita Lokhande के घर किन्नर पूजा शर्मा इस वजह से पहुंची, जमकर किया डांस, उतारी नजर, वीडियो वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...