Home Breaking News टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर
Breaking Newsखेल

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Share
Share

टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी. यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला ऐसा मौका था कि जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर किसी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया. अब इस शर्मनाक हार के बाद अचानक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास का एलान कर दिया.

बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास लेने का एलान किया. साहा ने बताया कि इस बार वह अपने करियर का आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था.

पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद साहा कुछ वक्त तक भारतीय टेस्ट टीम के स्थाई विकेटकीपर के रूप में नजर आए. हालांकि फिर 2021 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साहा को टीम से दूर करने का फैसला किया और केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप में चुना जाने लगा. हालांकि अब भरत भी लगभग टीम इंडिया के सेटअप से बाहर हो चुके हैं. इन दिनों ध्रुव जुरेल टेस्ट टीम इंडिया में पंत के बैकअप के रूप में नजर आ रहे हैं.

साहा ने सोशल मीडिया पर किया आखिरी सीजन खेलने का किया एलान

सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट में साहा ने लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं. चलिए इस सीजन को यादगार बनाते हैं.”

See also  जहरीली शराब कांड: कोर्ट में पेशी के बाद बाहुबली विधायक रमाकांत बोले, जेल में ठीक से नहीं मिल रहा खाना

रिद्धिमान साहा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

बता दें कि रिद्धिमान साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले. टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में साहा ने 41 रन स्कोर किए.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...