Home Breaking News गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर किशोर की मौत: नग्न अवस्था में पड़ा मिला शव, हत्या और हादसे में उलझा केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर किशोर की मौत: नग्न अवस्था में पड़ा मिला शव, हत्या और हादसे में उलझा केस

Share
Share

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रेड एप्पल रेजिडेंसी की निर्माणाधीन साइट से मंगलवार देर रात करीब 10 बजे गिरकर एक किशोर की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बिल्डिंग से धक्का देकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि वह‌‌ लहूलुहान नग्न अवस्था में मिला था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

यह साइट वर्षों से बंद है, क्योंकि आवास के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में मंजू जे होम्स कंपनी के कई निदेशक गिरफ्तार हो चुके हैं और अब मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) के अधीन है। इस मामले में एसआईटी छानबीन कर रही है।

शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि रात 10 बजे बिल्डिंग से किसी के गिरने की सूचना मिली थी।‌ एसएचओ टीम के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। किशोर की उम्र करीब 14 साल है। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किशोर किस तल से गिरा है। एक जगह कुछ बोतल व कपड़े मिले हैं।

मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या, BJP विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी, कृष्णानंद राय मर्डर का आरोपी था

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं। किशोर बिल्डिंग के बिल्कुल समीप गिरा है। संभावना है कि गिरने से मौत हुई है। एसीपी का कहना है कि किशोर के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं है।‌

See also  बंगाल के प्रभारी बने ये नेता, आजाद महासचिव के पद से बर्खास्त

घटनास्थल पर अंधेरा

साइट कई सालों से बंद होने के कारण घटनास्थल काफी अंधेरा व झाड़ियां हैं। आसपास की सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों, एओए व आरडब्ल्यूए की मदद ले रहे हैं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...