Home Breaking News छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, आरोपी तीन महीने से कर रहे थे परेशान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, आरोपी तीन महीने से कर रहे थे परेशान

Share
Share

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों की छेड़खानी से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार की देर रात की है। किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी। किशोरी की पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी के चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें हिरासत में लिया है। इनमें तीन नाबालिग हैं। सभी आरोपित किशोरी के गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

यह है मामला

किशोरी के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित हमेशा उसकी पुत्री के साथ रास्ते में छेड़खानी करते थे। वह इस संबंध में शिकायत भी करती थी। घटना के दिन दोपहर करीब 12 बजे वह घर आ रही थी। आरोपितों ने उसे रास्ते में रोक कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद वह घर में आकर एक कमरे में गुमसुम बैठ गई। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर देर रात में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही थी।

किशोरी से छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार: गोरखपुर में एक किशोरी से छेड़खानी व मारपीट के आरोप में पीपीगंज थाना पुलिस ने श्याम लाल साहनी सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने श्याम लाल को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है। किशोरी की मां ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री खेत की तरफ गई थी। इस दौरान श्याम लाल ने किशोरी संग छेड़खानी किया। किशोरी ने घटना का विरोध किया तो आरोपित युवक के घर के लोगों ने किशोरी के घर जाकर उसे पीटा। थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

See also  मायावती के गृह जिले गौतमबुद्धनगर के एग्जिट पोल में जानिए हाथी और साइकिल का हाल

बालिका को किया चाइल्ड लाइन के हवाले : रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गोरखपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान 16 वर्ष की बालिका मिली। घर का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं होने पर टीम ने बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल चौकी खलीलाबाद ने 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर नौ से चोरी के आठ मोबाइल के साथ दो लोगों को पकड़ा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...