नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र से दो माह पहले अगवा हुई किशोरी को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कोर्ट में शादी करने का दावा किया है।
वहीं किशोरी ने युवक पर दो माह तक मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोपित अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
28 अप्रैल से नहीं लौटी घर
मूलरूप से बिहार के मधुबन जिले की रहने वाला एक परिवार कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में रहता है। पीड़ित ने 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से खाना देने के लिए दुकान पर जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी।
लूटने आए, 20 रुपए देखे तो दंपति को 100 रुपए थमा गए बदमाश, अब गिरफ्तार
मुंबई से आरोपी हुआ बरामद
पीड़ित ने मधुबनी के सोहेल नदाफ पर अपहरण का संदेह जताया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के लिए तीन टीमें गठित कीं। शनिवार को पुलिस ने दोनों को महाराष्ट्र के मुंबई से बरामद कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पराठा खिलाने के बहाने ले गया, पंजाब में आया होश
किशोरी ने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपित 22 अप्रैल को पराठा खिलाने के बहाने ले गया था। बाद में होश आया तो वह पंजाब में थी। इसके बाद आरोपित उसे बिहार लेकर पहुंचा, जहां उसने एक कागज पर हस्ताक्षर कराए।
इसके बाद महाराष्ट्र में अपने भाई के पास लेकर पहुंचा, जहां कई बार मतांतरण के लिए दबाव बनाया। दबाव न मानने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया गया, लेकिन किशोरी ने मतांतरण करने से इनकार कर दिया।
फर्जी आधार कार्ड बनवाया
स्वजन ने बताया कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है। आधार कार्ड और शैक्षणिक दस्तावेज भी उपलब्ध हैं, लेकिन आरोपित ने फर्जी तरीके से किशोरी का आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसकी उम्र 21 वर्ष करा दी। उसी आधार पर आरोपित ने उसके साथ कोर्ट में शादी कर ली।
बेटी की आपबीती सुनकर स्वजन की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मान का कहना है कि किशोरी को महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। किशोरी के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।