Home Breaking News संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव, दो युवक बहलाकर ले गए थे गाजियाबाद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव, दो युवक बहलाकर ले गए थे गाजियाबाद

Share
Share

हरदोई। अतरौली क्षेत्र में युवकों की साजिश में फंसने के बाद घर लौटी किशोरी ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। 13 सितंबर को उसे पड़ोसी गांव के दो युवक लेकर गए थे। उन लोगों ने आधार में उम्र बदलवाने का भी प्रयास किया। लुधियाना में मजदूरी कर रही मां को जानकारी मिली तो वह दिल्ली से वापस ले आई। मां का आरोप है कि 19 तारीख को पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। कोतवाल का कहना है कि घरवालों ने कोई शिकायत ही नहीं की थी।

रेहरियामऊ निवासी किशोरी की मां लुधियाना में काम करती थी। क‍िशोरी गांव में ही अपने पिता के साथ ही बाबा-दादी के साथ रहती थी। जैसा कि उन लोगों ने बताया कि पड़ोसी गांव बहुती खुर्द का अनुज किशोरी से बातचीत करता था। 13 सितंबर को किसी तरह किशोरी को घर से बुलाकर वह अपने साथी के साथ ले गया था। माता पिता का कहना है कि क‍िशोरी घर से नकदी और जेवर भी लेकर गई थी।

र‍िश्‍तेदार के घर ले गए थे आरोप‍ित 

आरोप‍ित युवकों ने पहले उसे रिश्तेदारी में रखा फिर उन लोगों ने गाजियाबाद में जाकर आधार कार्ड में किशोरी की उम्र बढ़वाने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार को शक हो गया तो उसने आधार कार्ड में पड़े मोबाइल नंबर पर फोन कर दिया। नंबर लुधियाना में रह रही किशोरी की मां का था। 15 तारीख को दुकान पर मां पहुंची उससे पहले ही आरोपित युवक भाग गए।

क‍िशोरी की मां 18 सितंबर को उसे लेकर गांव आई थी और फिर उसने पुत्री के साथ थाने जाकर शिकायत भी की थी, जिसका उसी दिन कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया था, जिसमें किशोरी कहती है कि उसे अनुज ने जेवर लेकर बुलाया था और फिर धमकी देकर अपने साथ ले गया।

See also  तो अब गूगल खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के राज, जानिए कैसे

कोतवाली में की थी श‍िकायत 

किशोरी की मां का कहना है कि उसने कोतवाली में शिकायत भी की थी, लेकिन उस समय कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी, जिसके बाद से वह लोग घर में ही थे। मंगलवार की सुबह वह बाजार चली गई। अन्य लोग काम में व्यस्त थे, उसी समय कमरे में उसने फांसी लगा ली। जानकारी हुई तो फंदे से उसका शव उतारा गया। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि किशोरी के घर से जाने की किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। मंगलवार को जान देने की सूचना दी है। इसके पीछे क्या कारण रहा, इसकी जांच कर प्र‌भावी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी हुई थी घटना

किशोरी के जान देने के मामले मेें पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप पहला नहीं है। इससे पहले तो एक किशोरी सुसाइड नोट में पुलिस गंदी हैै कहकर फंदे पर झूल गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर फिर गरजा बुलडोजर, 120 बीघे जमीन को कब्जे से छुड़ाया

दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में दादरी तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों...