Home Breaking News Tega Industries IPO का अलॉटमेंट आज, शेयर मिलने वालों का बनेगा मोटा पैसा
Breaking Newsव्यापार

Tega Industries IPO का अलॉटमेंट आज, शेयर मिलने वालों का बनेगा मोटा पैसा

Share
Share

नई दिल्ली। माइनिंग इंडस्‍ट्रीज में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण करने वाली कंपनी तेगा इंडस्‍ट्रीज के शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है। कंपनी ने कल यानी कि, 8 दिसंबर को शेयरों के अलॉटमेंट की घोषणा की थी। कंपनी को निवेशकों से भारी मांग प्राप्त हुई थी, जिन्होंने आईपीओ को 219.04 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। जिन लोगों ने इसके आइपीओ में आवेदन किया था, और जिनको शेयर अलॉट नहीं हुआ है, उनको आज यानी कि, 9 दिसंबर से रिफंड जारी किया जाएगा। आईपीओ जारी होने के बाद, आवंटन प्राप्त करने वाले सभी आवेदकों को लिस्टिंग की तिथि पर उनके डीमैट खाते में हिस्सा प्राप्त होगा। बाकी जिन लोगों को शेयरों काआवंटन नहीं मिला है, उन्हें अधिदेश की समाप्ति तिथि को या उससे पहले अपना आईपीओ रिफंड प्राप्त हो जाएगा।

आम तौर पर जब इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर शेयरों को निवेशकों के बैंक खाते में अनब्लॉक किया जाता है तो, उनको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी मिल जाता है। जिससे यह पता चलता है कि, किसी को शेयर का अलॉटमेंट मिला है या नहीं। अधिकतर लोगों को आइपीओ लेनदेन पूरा करते वक्त यूपीआइ आइडी के लिए भी रिक्वेस्ट प्राप्त होता होगा। यूपीआइ आइडी जमा करने के बाद, निवेशकों को एक वैधता अवधि प्राप्त होती है। निवेशक के खाते में ब्लॉक रकम आमतौर पर शेयर अलोकेशन के एक दिन बाद या वैधता अवधि के आखिरी दिन से पहले ही अनब्लॉक कर दी जाती है।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को तेगा इंडस्‍ट्रीज के आइपीओ को इसके सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सदस्यता के आखिरी दिन तेगा इंडस्‍ट्रीज को 219 गुना से अधिक बोलियां प्राप्त हुई थीं। इस दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 666.19 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 215.45 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) को 29.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

See also  RLD नेताओं को टिकट मिलने के बाद SP कार्यकर्ताओं के बागी तेवर, बढ़ा सकते हैं अखिलेश-जयंत की मुश्किलें

तेगा इंडस्‍ट्रीज ने अपने इस आइपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता प्राप्त की है। कंपनी ने शेयरों की बिक्री के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस रेंज तय किया गया था। लिस्टिंग से पहले, कंपनी का ग्रे मार्केट में 385 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम था, जो कि प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर 85 फीसद तक है। तेगा इंडस्‍ट्रीज ने 14 एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें 453 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 41,00,842 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...